Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुमका, 08 जनवरी (हि.स.)। इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय हैकाथॉन कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन लावाज़िया टेक के सहयोग से आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी अभिजीत सिन्हा उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथियों में एनआईटी, दुर्गापुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिभाष एवं निदेशक और सीईओ, लावाज़िया टेक संदीप जयसवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य के छात्रों को भविष्य में यूनिकॉर्न बनते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति एवं उद्यमिता की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे मंच छात्रों की रचनात्मक क्षमता को नई पहचान देते हैं। उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता है कि दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज इस प्रकार के नवाचार आधारित आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन हो रहा है। उन्होंने भविष्य में भी कॉलेज ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करने का आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और तकनीकी कौशल को निखारने का और अधिक अवसर मिल सकेंगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. बिभाष सेन ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभावी उपयोग करने एवं पारंपरिक सोच से हटकर नवीन एवं अलग तरीके से सोचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बदलते तकनीकी परिवेश में एआई आधारित समाधान भविष्य की आवश्यकता हैं। छात्रों को इस दिशा में अभी से गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने समाजोपयोगी नवाचार पर विशेष बल देते हुए कहा कि छात्रों को विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों की सहायता के लिए नई सोच के साथ किफायती एवं प्रभावी तकनीकी समाधान विकसित करने चाहिए। जिससे तकनीक समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके। इस दो दिवसीय हैकाथॉन में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें कुल 36 टीमों ने पंजीकरण कराया। इनमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गणेश शंकर ने किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ रतन कुमार बोस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन कार्यक्रम संयोजक डॉ. रनदीप दे एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमित कुमार प्रामाणिक के नेतृत्व में हुई। हैकाथॉन का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, टीमवर्क एवं वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान की क्षमता विकसित करना रहा। अंत में आयोजकों ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार