Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 09 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शुक्रवार को खूंटी जिले के चालागी गांव पहुंचीं और सात जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए पाड़हा राजा सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस हत्याकांड को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पाड़हा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या से केवल आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरा झारखंड मर्माहत है। इस जघन्य घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि पाड़हा राजा सामाजिक मामलों में सदैव सक्रिय रहते थे और आदिवासी–मूलवासी समाज की छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे। वे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते थे।
मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार और उनकी व्यक्तिगत संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, विल्सन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar