गुलमर्ग में स्थित अनीता पोस्ट की ओर जाते समय सेना से जुड़े दो पोर्टर फिसलकर नाले में गिरे, बचाव अभियान जारी
श्रीनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी गुलमर्ग क्षेत्र में स्थित अनीता पोस्ट की ओर जाते समय सेना से जुड़े दो पोर्टर फिसलकर नाले में गिर गए। अधिकारियों ने बताया कि वे अनीता पोस्ट की ओर जा रहे थे जो क्षेत्र में भा
गुलमर्ग में स्थित अनीता पोस्ट की ओर जाते समय सेना से जुड़े दो पोर्टर फिसलकर नाले में गिरे, बचाव अभियान जारी


श्रीनगर, 8 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी गुलमर्ग क्षेत्र में स्थित अनीता पोस्ट की ओर जाते समय सेना से जुड़े दो पोर्टर फिसलकर नाले में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि वे अनीता पोस्ट की ओर जा रहे थे जो क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण शीतकालीन कट-ऑफ पोस्ट है। बर्फ से ढके इलाके से गुजरते समय दोनों पोर्टर कथित तौर पर फिसल गए और नाले में गिर गए। पोर्टरों की पहचान मस्जिद आगान चंदूसा के गुलाम मोहम्मद दीदार के पुत्र 27 वर्षीय लायकत अहमद दीदार और बारामूला जिले के पचर चंदूसा के जमालुद्दीन खटाना के पुत्र 33 वर्षीय इशाक अहमद खटाना के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद बचाव दल को सेवा में लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि चुनौतीपूर्ण मौसम, गहरी बर्फ और दुर्गम इलाके के बावजूद बचाव अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह