शोपियां में अपनी पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित
जम्मू,, 08 जनवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी ने शोपियां में युवाओं के मुद्दों और रोजगार पर केंद्रित एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के अतिरिक्त महासचिव हिलाल शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि जिला अध्यक्ष गौहर हसन वानी भी मौजूद
शोपियां में अपनी पार्टी का युवा सम्मेलन आयोजित


जम्मू,, 08 जनवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी ने शोपियां में युवाओं के मुद्दों और रोजगार पर केंद्रित एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के अतिरिक्त महासचिव हिलाल शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि जिला अध्यक्ष गौहर हसन वानी भी मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिलाल शाह ने कहा कि अपनी पार्टी हमेशा से युवाओं के रोजगार और भूमि संरक्षण के मुद्दों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने दक्षिण कश्मीर में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे प्रभावित लोगों को उचित सर्वे के बाद पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए।

जिला अध्यक्ष गौहर हसन वानी ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि इसका सीधा असर युवाओं पर पड़ा है और पार्टी युवाओं से जुड़े सवाल हर मंच पर उठाती रहेगी। सम्मेलन में शोपियां के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता