अंडर-16 टीम से मिले मुख्यमंत्री
जम्मू,, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने आज सुबह विजय मर्चेंट ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) का खिताब जीतने वाली अंडर-16 क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से उनके व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन को लेकर बातचीत की। उन्होंने टीम की सराह
अंडर-16 टीम से मिले मुख्यमंत्री


जम्मू,, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने आज सुबह विजय मर्चेंट ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) का खिताब जीतने वाली अंडर-16 क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से उनके व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।

उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ प्रतिभा नहीं बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस शानदार उपलब्धि ने पूरे जम्मू-कश्मीर को गर्व महसूस कराया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता