जहरीली शराब से मौत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष ने संजय सरावगी कहा है कि सरायरंजन में जहरीली शराब से मौत मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। एक कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी मीडिया से बात करते


पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष ने संजय सरावगी कहा है कि सरायरंजन में जहरीली शराब से मौत मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

एक कार्यक्रम में शिरकत करने गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मामले के सामने आने के बाद प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई भी की जा रही है।

समस्तीपुर के सरायरंजन में बीती रात जहरीली शराब पीने से एक व्यकित की मौत हो गई, जबकि उसके 35 वर्षीय पुत्र की दोनों आंखों की रोशनी चली गई है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी