धमतरी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा भाषण, काव्य पाठ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम धमतरी कला केंद्र, इतवारी बाजार के प्रांगण में सुबह 11 बजे से प्र
राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतीकात्मक चित्र।


धमतरी, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम धमतरी कला केंद्र, इतवारी बाजार के प्रांगण में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी तथा युवा प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले सकेंगे।

काव्य पाठ प्रतियोगिता का विषय “उठो जागो–स्वामी विवेकानंद जी का अमर संदेश”, भाषण प्रतियोगिता का विषय “स्वामी विवेकानंद जी: युवाओं के प्रेरणास्रोत और राष्ट्र निर्माण के पथ प्रदर्शक” तथा रंगोली प्रतियोगिता का विषय “युवा शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद जी” निर्धारित किया गया है। प्रतियोगियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति अथवा तैलचित्र पर माल्यार्पण, वृक्षारोपण (एक पेड़ उनके नाम), आत्मनिर्भर भारत एवं नशामुक्त भारत की शपथ तथा उनके विचारों एवं योगदान पर चर्चा भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा