Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए, भाजपा महासचिव बलदेव सिंह बिल्लवारिया के साथ जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के जिला कार्यालय निर्माण विभाग की संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता में उपस्थित थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा कोषाध्यक्ष प्रभात सिंह जमवाल, जिला कार्यालय निर्माण विभाग के संयोजक रवि बख्शी और सह-संयोजक अनुपम गुप्ता उपस्थित थे।
भाजपा पुस्तकालय विभाग के संयोजक प्रोफेसर कुलभूषण मोहत्रा और भाजपा सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी गौरव बालगोत्रा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के जिला कार्यालयों में चल रहे और प्रस्तावित कार्यों जिनमें नवीनीकरण, रखरखाव और नए निर्माण शामिल थे पर विस्तृत चर्चा हुई और अन्य संबंधित मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि भाजपा के जिला कार्यालय पार्टी के संगठनात्मक केंद्र हैं और इनका विकास और रखरखाव तदनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये कार्यालय पार्टी को जनता से जोड़ने, जमीनी स्तर की गतिविधियों का समन्वय करने और पार्टी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासित, जीवंत और जनहितकारी जिला कार्यालयों को सुनिश्चित करने के लिए उनकी उचित मरम्मत, समय पर रखरखाव और योजनाबद्ध नवीनीकरण आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता