Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रियासी, 08 जनवरी (हि.स.)। रियासी में वयोवृद्ध दिवस समारोह में गरिमा और गहरी देशभक्ति की भावना झलक रही थी जिसमें पूर्व सैनिक, सेवारत कर्मी और नागरिक गणमान्य व्यक्ति भारत के पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक साथ आए।
सम्मान, एकता और राष्ट्रीय गौरव की अपनी सार्थक यात्रा को जारी रखते हुए ध्रुव मोटरसाइकिल रैली 8 जनवरी 2026 को चौथे दिन में प्रवेश कर गई जो सशस्त्र बलों, पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों के बीच गहरे बंधन को पुनः स्थापित करती है। शहीद नायकों की शाश्वत महिमा का प्रतीक 'शाश्वत मशाल' के साथ रैली 7 जनवरी 2026 को अखनूर से रियासी पहुंची थी। रियासी स्थित युद्ध स्मारक पर एक पुष्पांजलि समारोह और शाश्वत ज्वाला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। मोटरसाइकिल रैली को रियासी स्थित युद्ध स्मारक से औपचारिक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे ने नागरिक गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व सैनिकों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखाई। युद्ध स्मारक बलिदान, वीरता और भारत के बहादुर सैनिकों की अमर विरासत का प्रतीक था। लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस रैली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता