Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। थाना कमालगंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम मार्ग दुर्घटना में कोटेदार पुत्र की मौके पर मौत हो गई। साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोटेदार पुत्र बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था।
थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर सिधौली निवासी कोटेदार मलखान सिंह व उसका बेटा दीपू (25) भैंस खरीदने के लिए पड़ोसी जिला कन्नौज के कस्वा समधन गये थे। एक बाइक पर दीपू के साथ गांव के रामदास का पुत्र शिवपाल एवं खुर्द लाल का पुत्र विकास बैठे थे। दूसरी बाइक से उसका पिता मलिखान गए थे। यह सब भैंस देखकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जब वह साईं ग्राम कतरौली पट्टी के सामने से गुजर रहा था उसी समय डीसीएम ने दीपू की बाइक में टक्कर मार दी। दीपू बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। उसके सिर के ऊपर से डीसीएम का पहिया निकल जाने से दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास को मामूली चोट लगी। कोटेदार मलखान बाइक से आगे निकल गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार अस्पताल पहुंचे। विकास ने मृतक एवं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक घटना स्थल से फरार हो गया। उसका पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar