Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोकराझार (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। कोकराझार जिला शहर के प्रतिष्ठित ठेकेदार दिलनी बसुमतारी के आवास पर असम सरकार के जीएसटी विभाग ने आज छापेमारी की। ठेकेदार दिलनी बसुमतारी के जीएसटी प्रोफाइल में कर संबंधी विसंगतियों के आरोप सामने आने के बाद कोकराझार शहर के सुदेमपुरी स्थित उनके आवास पर यह कार्रवाई की गई।
इस अभियान का नेतृत्व राज्य कर अधीक्षक मनोज कुमार देउरी ने किया। गुवाहाटी से आई 12 सदस्यीय टीम द्वारा यह छापेमारी की गयी। राज्य कर अधीक्षक मनोज कुमार देउरी ने बताया कि ठेकेदार दिलनी बसुमतारी के जीएसटी प्रोफाइल में विभिन्न प्रकार की विसंगतियां पाई गई हैं। ई-वे बिल, इनपुट टैक्स क्रेडिट तथा वस्तुओं की आपूर्ति में अनियमितताएं सामने आई हैं।
इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है और संबंधित पक्ष के उत्तर की प्रतीक्षा की जा रही है। पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने में कुछ समय लग सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा