Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के पीएचडी शोधार्थियों और रिसर्च एसोसिएट्स के साथ शोधार्थी-केंद्रित ओपन हाउस संवाद किया।
इस संवाद में आंतरिक संकाय सदस्यों को शामिल नहीं किया गया, जिससे शोधार्थियों ने बिना संकोच अपनी शैक्षणिक, प्रशासनिक और आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं व सुझाव सामने रखे। संवाद में पेयजल की नियमित उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, वाईफाई कनेक्टिविटी, शोध सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण की आवश्यकता तथा फैलोशिप में हो रही देरी जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।
कुलपति ने शोधार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शोध, अकादमिक अनुशासन और नैतिक शोध आचरण पर बल दिया तथा स्कोपस सूचीबद्ध जर्नलों में शोध प्रकाशन को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने शोधार्थियों से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से लेते हुए शोध-अनुकूल वातावरण के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
शोधार्थियों ने पिछले दो वर्षों में आंतरिक शोध अनुदान और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सहभागिता हेतु दी गई सहायता की सराहना करते हुए इसे शोध की गुणवत्ता और पहचान बढ़ाने में उपयोगी बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी