Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,08 जनवरी (हि.स.)।जिला के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में आगामी 17 जनवरी को स्थापित होने वाले दुनिया के सबसे विशाल शिवलिंग की स्थापना के अवसर पर आयोजित किया जा रहे भव्य कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा सुरक्षा मानकों सहित विधि- व्यवस्था का संपूर्ण परिसर में भ्रमण कर जायजा लिया और तैयारी की गहन समीक्षा कर स्थानीय प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे जिनको दर्शन में कोई असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। स्थानीय प्रशासन को भीड़ नियंत्रण एवं सुगम यातायात की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पार्किग व्यवस्था के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश देते हुए वहां पर फ्लेक्स लगा देने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान वहां उपस्थित आम नागरिकों से भी फीडबैक लिया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर,थाना प्रभारी कल्याणपुर सहित प्रोजेक्ट अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार