Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बक्सर, 09 जनवरी (हि.स.)। साइबर अपराध से बचाव को लेकर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, बावजूद इसके लोग ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
मामला नगर थाना क्षेत्र के धोबीघाट मोहल्ले का है। यहां निवासी ओमप्रकाश सिंह के व्हाट्सएप पर तीन जनवरी की शाम एक अज्ञात नंबर से योनो एसबीआई जैसा दिखने वाला फर्जी लिंक आया। लिंक खोलने पर उनसे खाता नंबर, आधार समेत अन्य जानकारियां भरवाई गईं।
जानकारी दर्ज करते ही कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से 7700 रुपये की अवैध निकासी हो गई। पीड़ित को मोबाइल पर संदेश मिलने के बाद ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और नगर थाना में प्राथमिकी भी कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा