Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवास, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास बायपास रोड पर राजोदा जेल चौराहे के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने दाे पहिया वाहन काे टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उसके दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद डंपर का चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग निकला। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि मृतक युवती की पहचान बरोठा क्षेत्र के ग्राम मोरूखेड़ी निवासी 18 वर्षीय करीना चौहान पुत्री राहुल चौहान के रूप में हुई है। वह अपने दादा सीताराम चौहान के साथ देवास से अपने घर मोरुखेड़ी लौट रही थीं। सीताराम चौहान ने बताया कि वे अपनी टीवीएस बाइक की सर्विसिंग कराकर वापस जा रहे थे। राजोदा जेल के पास डंपर ने पहले एक मारुति कार को ओवरटेक किया। इसके बाद डंपर ने पीछे से आ रही उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में करीना डंपर की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीताराम चौहान डंपर के नीचे फंस गए थे। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और एमजी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद मौके से भागे डंपर चालक की तलाश की जा रही है, वाहन को कब्जे में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, करीना पढ़ाई करती थी, जबकि उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जिस चौराहे पर हादसा हुआ है उससे होकर जिले के आधे से अधिक अंचल के वाहनों का आवागमन होता है, इसके लिए इंदौर-भोपाल रोड को क्रास करना पड़ता है। यहां पर बायपास निर्माण के दौरान भी ओवरब्रिज की मांग उठी थी, उसके बाद भी कई बार प्रशासन के व अन्य अधिकारियों से चर्चा की गई लेकिन कोई काम धरातल पर शुरू नहीं हो पाया। इस चौराहे पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे