ग्वालियरः दस्तकारी हाट में विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया खादी एक्सपो का शुभारंभ
- देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के हस्तशिल्पी लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक उत्पाद ग्वालियर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में व्यापार मेला के समीप स्थित दस्तकारी हाट में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने “खादी एक्सपो
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया खादी एक्सपो का शुभारंभ


- देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के हस्तशिल्पी लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक उत्पाद

ग्वालियर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में व्यापार मेला के समीप स्थित दस्तकारी हाट में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने “खादी एक्सपो” का शुभारंभ किया। इस दस्तकारी हाट में देश के विभिन्न राज्यों के कला-शिल्पी एवं बुनकर एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प उत्पाद लेकर आए हैं।

खादी एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र, स्व-सहायता समूह एवं व्यक्तिगत रूप से हस्तशिल्प उत्पाद से जुड़े छोटे-छोटे व्यवसाइयों के उत्पादों को बिक्री के लिये अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है। साथ ही शिल्पकला प्रेमियों को उचित दाम पर अच्छे उत्पाद मिल जाते हैं। इससे लोकल फॉर वोकल अवधारणा को भी बल मिलता है।

मध्यभारत खादी संघ जीवाजीगंज द्वारा आयोजित किए गए इस खादी एक्सपो में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, बिहार व कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पी अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पादों को बिक्री के लिये लेकर आए हैं।

खासतौर पर कश्मीरी पसमीना की शॉलें व अन्य गर्म कपड़े, लखनवी चिकन, भागलपुरी सिल्क साड़ियां, गुजराती कढ़ाईदार वस्त्र, मधुवनी व नालंदा कसीदाकारीयुक्त विशेष वस्त्र, जयपुरी रजाईयां व ज्वैलरी सहित अन्य राज्यों के एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प उतपाद खादी एक्सपो के विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इसके अलावा जीआई टैग युक्त पेपरमेशी कला आर्ट, कोल्हूघानी से निर्मित सरसों, मूंगफली व तिल तेल, अगरबत्ती, मसाले, शहद व गाय का शुद्ध घी खादी एक्सपो में उपलब्ध है।

आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को खादी की माला पहनाकर, दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर खादी एक्सपो का उदघाटन किया। उन्होंने खादी एक्सपो लगाने के लिये मध्यभारत खादी संघ की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने एक्सपो में लगे स्टॉल का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मध्यभारत खादी संघ के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा व सचिव रमाकांत शर्मा, खादी एक्सपो के संयोजक गोवर्धन सिंह भदौरिया तथा रश्मि परिहार व अरुण सिंह तोमर, के के समाधिया, अशोक जादौन, वीरेन्द्र जैन व अशोक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण खादी एक्सपो के आयोजन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर