पुस्तक विक्रेताओं को मिली स्कूलों के पाठ्यक्रम की सूची
मुरादाबाद,08 जनवरी (हि.स.)। निजी स्कूलों के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की सूची गुरुवार को पुस्तक विक्रेताओं को सौंप दी गई। अभिभावकों की लंबे समय से निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाने की मांग को लेकर यह निर्णय लिया गया था कि इस बार पुस्त
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय


मुरादाबाद,08 जनवरी (हि.स.)। निजी स्कूलों के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की सूची गुरुवार को पुस्तक विक्रेताओं को सौंप दी गई। अभिभावकों की लंबे समय से निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाने की मांग को लेकर यह निर्णय लिया गया था कि इस बार पुस्तक विक्रेताओं के पास एनसीईआरटी की किताबें ही मिलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ में बैठक भी की जाएगी।

अभिभावकों की लम्बे समय से निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाने की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि कक्षा नर्सरी से 12 तक के लिए शत प्रतिशत एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही स्कूलों में पढ़ाई करवाई जानी चाहिए। साथ ही जो पुस्तकें एनसीईआरटी द्वारा नहीं छापी जाती हैं, केवल उसी विषय की साइड बुक्स स्कूलों द्वारा लगाई जाए। अभिभावकों को विशेष दुकानों-विक्रेताओं से ही पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। उन्होंने खुले बाजार में किताबें उपलब्ध करवाने की मांग की। इस सम्बंध में बीते 4 नवम्बर को जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में स्कूलों को पुस्तक विक्रेताओं को पाठ्यक्रम की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे।

डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि गुरुवार को सभी निजी स्कूलों के द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की सूची पुस्तक विक्रेताओं को दे दी गई है। जल्द ही इस सम्बंध में निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और पुस्तक विक्रेताओं के साथ बैठक भी की जाएगी। ताकि वह नए शैक्षिक सत्र के लिए उसी के अनुरूप किताबों की बिक्री कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल