Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

स्वामी विवेकानंद जयंती पर अभाविप का 'युवा संगम पखवाड़ा' 10 से 23 जनवरी तक
झांसी, 08 जनवरी (हि.स.)। झांसी पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री दिनेश यादव ने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार विद्यार्थी परिषद के आदर्श विवेकानंद जी की जयंती के अवसर 10 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा संगम पखवाड़ा मनाया जाएगा। प्रान्त मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि अभाविप राष्ट्र, समाज और शिक्षा के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित छात्र आंदोलन है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में देशविरोधी विचारधाराओं के बढ़ते प्रभाव और छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर दिया।
उन्होंने उरई में संपन्न 65वें प्रान्त अधिवेशन का भी उल्लेख किया, जिसमें शिक्षा, छात्रहित, राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक चेतना पर गंभीर मंथन हुआ। श्री यादव ने कहा कि परिषद् शैक्षणिक एवं सामाजिक चुनौतियों के समय सजग प्रहरी की तरह खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर छात्रहित में निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
इससे पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) कानपुर प्रान्त के नवनियुक्त प्रान्त मंत्री दिनेश यादव के झाँसी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं और गगनभेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत यात्रा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से इलाईट चौराहा और बस स्टैंड होते हुए विश्वविद्यालय तक चली।
इस अवसर पर झाँसी महानगर, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय इकाई स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वागत के बाद प्रान्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की, जिसमें 10 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले युवा कुम्भ, नवीन शैक्षणिक सत्र में परिषद् की भूमिका और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया