Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 08 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिला पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ निरंतर और दृढ़ अभियान में जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत निर्णायक सफलता हासिल की है। एक साल तक चले इस अभियान से जनभावनाओं की रक्षा करने पशु संरक्षण कानूनों को लागू करने और जिले में सक्रिय संगठित मवेशी तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए जम्मू पुलिस का दृढ़ संकल्प झलकता है।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान जम्मू पुलिस ने निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल कीं मवेशी तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ 188 एफआईआर दर्ज की गईं। गहन जांच और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से 248 मामलों का निपटारा किया गया। अवैध गतिविधियों में प्रत्यक्ष संलिप्तता के लिए 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 1514 मवेशियों को अवैध परिवहन और क्रूरता से बचाया गया।
मवेशियों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे 177 वाहन जब्त किए गए। बार-बार होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत 07 आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया। कुख्यात तस्करों के खिलाफ निरंतर निगरानी के लिए 08 रिकॉर्ड खोले गए। 10 वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA