Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरूवार को खेलगांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम (रेंज–3) में 60 मीटर रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 6 से 10 जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश के 33 राज्य और विभिन्न इकाइयों के प्रतिभाशाली स्कूली तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि तीसरे दिन खिलाड़ियों ने उच्च तकनीकी कौशल, अनुशासन, एकाग्रता और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे दिन चले मुकाबलों में सटीक निशानेबाजी और संतुलित रणनीति ने दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों और खेल प्रेमियों की बड़ी उपस्थिति रही, जिससे परिसर उत्साह से भरा रहा।
वहीं 60 मीटर रिकर्व बालक वर्ग में दिल्ली के रुद्र कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि बिहार के समर्थ कुमार को रजत और दयानेश बालाजी चेराले को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की शिंदे प्रगति भागवत ने स्वर्ण, हरियाणा की श्रेय दहिया ने रजत और जन्नत ने कांस्य पदक हासिल किया।
आयोजकर्ताओं ने सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar