राज्य में बदहाल हो चुकी है कानून व्यवस्था : बाबूलाल मरांडी
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खूंटी में आदिवासी नेता एवं पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य
फाइल फोटो बाबूलाल


रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खूंटी में आदिवासी नेता एवं पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है।

मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सोमा मुंडा की निर्मम हत्या से मर्माहत हूं। इस सरकार के शासनकाल में आदिवासी समाज को लगातार निशाना बनाया जाना राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। राज्य में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। सरकार आम जनता, विशेषकर आदिवासी समाज को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में संलिप्त आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे