Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी में शीतलहर और बढ़ती ठंड की चेतावनी को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिस तरह जिले के सभी विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने के आदेश जारी किया। इसपर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। इसे लेकर राय ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ठंड को देखते हुए प्रशासन नेे सूझबूझ का परिचय दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से 12वीं तक की कक्षाएं 09 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है। इस अवधि में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar