Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। डीजीपी तदाशा मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण और राज्य में मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अवैध अफीम की खेती से सर्वाधिक प्रभावित जिला, रांची, चतरा, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, लातेहार, सरायकेला-खरसावां और खूंटी के एसपी शामिल हुए।
समीक्षा के दौरान वर्ष 2025 में किए गए अफीम विनष्टीकरण के आंकड़े, पिछले फसलीय वर्ष 2024-2025 में विनष्ट भूमि के जीआर सत्यापन की स्थिति, संबंधित दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति, बड़े तस्करों पर की गई कार्रवाई, पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत दिए गए प्रस्ताव और जागरुकता और वैकल्पिक खेती प्रोत्साहन प्रयासों चर्चा हुई।
समीक्षा के बाद डीजीपी ने अवैध अफीम की खेती के विनाश पर विशेष बल देते हुए मादक पदार्थों के सेवन, खेती और व्यापार की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण और बिन्दुवार निर्देश जारी किए। जिनमें एनडीपीएस कांडों में लिंक स्थापित करना, संयुक्त कार्रवाई, समुदाय और तकनीक का प्रयोग, संपत्ति पर कार्रवाई शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे