झाबुआ: उमरकोट चौकी क्षेत्र में 543 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
झाबुआ, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरकोट चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 543 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुल
अवैध शराब बरामद


झाबुआ, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरकोट चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 543 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्रवाई में वाहन सहित 18.14 लाख रूपये का माल बरामद किया गया है।

उक्त कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कालीदेवी, निरीक्षक,जयराज सोलंकी, ने गुरुवार को बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत उमरकोट चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित दो स्विफ्ट डिजायर वाहन जब्त किए हैं। साथ ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी ‌कालीदेवी के अनुसार अवैध शराब परिवहन के संबंध में उन्हें विश्ववसनीय सूत्र से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उमरकोट पुलिस टीम (चौकी प्रभारी उमरकोट उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र जाट, आरक्षक अनिल चौहान, रूपेश मेहता, शुभम और श्यामलाल) निर्दिष्ट जगह पहुंची ओर टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 36 पेटी (543 बल्क लीटर) अवैध शराब सहित दो स्विफ्ट डिजायर वाहन जप्त कर लिए गए। शराब सहित वाहनों की अनुमानित कीमत कुल 18 लाख 14 हजार 80 रूपये आंकी गई है, साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा