Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मोतिहारी, 08 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की विधिवत शुरुआत के लिए अनुमोदन मिल गया है। इस पहल से पूर्वी चंपारण सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध होंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक उनकी पहुंच और सुदृढ़ होगी।
इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया। इग्नू अध्ययन केंद्र के सुचारु संचालन के लिए डॉ. श्याम नंदन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक को इग्नू का समन्वयक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से नामांकन प्रक्रिया, शैक्षणिक समन्वय, अध्ययन सामग्री वितरण तथा विद्यार्थियों से जुड़ी सभी अकादमिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा।
एमजीसीयू मोतिहारी में इग्नू के कुल 18 पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। स्नातक स्तर पर कला (बहुविषयक), वाणिज्य, तथा कला स्नातक ऑनर्स अंतर्गत राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी, इतिहास, हिंदी और संस्कृत विषयों में पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी (वर्नाक्युलर), हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र, संस्कृत एवं वाणिज्य विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रबंधन, अनुवाद तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यावसायिक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की गई है।
शिक्षाविदों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण को नई दिशा मिलेगी तथा उच्च शिक्षा आम विद्यार्थियों की पहुंच में आएगी। एमजीसीयू मोतिहारी में इग्नू पाठ्यक्रमों की शुरुआत को पूर्वी बिहार के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार