उज्जैन में नि:शुल्क दिव्यांग कृत्रिम उपकरण सहायता शिविर जारी
उज्जैन, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लायन्स क्लब उज्जयिनी एवं सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर आनंद मंगल परिसर, उदयन मार्ग पर चल रहा है। इसक
उज्जैन में नि:शुल्क दिव्यांग कृत्रिम उपकरण सहायता शिविर आज भी


उज्जैन, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लायन्स क्लब उज्जयिनी एवं सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर आनंद मंगल परिसर, उदयन मार्ग पर चल रहा है। इसका समापन शुक्रवार को होगा।

शहर भाजपाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं समाजसेवी शिव अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में आयोजित शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में कोलकाता से आए डा. प्रभाकर एवं टीम द्वारा 130 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया तथा नाप लेकर कृत्रिम हाथ-पैर एवं पोलियो क्लिपर्स तत्काल तैयार कर मौके पर पहनाए गए। दिव्यांग लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था भी शिविर स्थल पर की गई। शिविर 9 जनवरी को भी संचालित रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल