Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 08 जनवरी(हि.स.)।फारबिसगंज थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाए गए 90 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब के खेप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया।पुलिस ने यह कार्रवाई एनएच 27 में स्थित वेलकम ढाबा के पास किया।मामले में पुलिस ने सारण जिला के बेलकुंडा वार्ड संख्या 5 के रहने वाले 22 वर्षीय रंजन कुमार महतो पिता धानु महतो को गिरफ्तार किया।
फारबिसगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से शराब का खेप को वेलकम ढाबा के पास लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना को लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए सिपाही सिकंदर पासवान और अभय कुमार के साथ वेलकम ढाबा के पास पहुंचे तो पाया कि एक व्यक्ति काले रंग के पांच बैग लिए संदिग्ध हालत में है। पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा,जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में सभी बैग से विदेशी शराब बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर