Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 08 जनवरी (हि.स.)।विकासखंड पोखड़ा में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों एवं स्थानीय लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं और उनके हितों के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और खेती को लाभकारी बना सकते हैं। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने को कहा। किसान दिवस के दौरान कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।
विभागीय अधिकारियों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण, पशुपालन, बागवानी तथा स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम को लेकर किसानों में उत्साह देखा गया और उन्होंने ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा संजय गुसाईं, खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, कृषि अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह