Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 08 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर एसएच-98 पर नारायणपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के पास बाबा गोरखनाथ धाम जाने वाले रास्ते पर अंडरपास बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि बाबा गोरखनाथ धाम एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
पत्र में कहा गया है कि ओवरब्रिज के निर्माण से इस रास्ते पर जाम की समस्या और बढ़ जाएगी, इसलिए अंडरपास बनाना आवश्यक है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा बाबा गोरखनाथ धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की योजना चल रही है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।
पत्र में प्रधान सचिव से अनुरोध किया गया है कि इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और अंडरपास बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दें। बाबा गोरखनाथ धाम के सचिव हर्मेन्द्र कुमार यादव उर्फ पिन्टु यादव ने बताया कि अंडरपास बनने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह