Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पुलिस एवं पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह 2026 आयोजित
भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में “नव वर्ष मिलन समारोह – 2026” गुरुवार काे पुलिस ऑफिसर्स मेस, भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने समारोह में उपस्थित पत्रकारों एवं अधिकारियों से भेंट कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने सभी पत्रकारों से वन-टू-वन संवाद किया, जिसमें मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय, सूचना संप्रेषण की भूमिका तथा जनहित से जुड़े विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। संवाद के दौरान आपसी विश्वास, पारदर्शिता एवं सकारात्मक सहयोग को और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।
नव वर्ष मिलन समारोह का उद्देश्य पुलिस एवं मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत करना, सकारात्मक संवाद को प्रोत्साहित करना तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे