रामगढ़ पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड में धराया कर्मचारी
रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ प्रधान डाकघर में गुरुवार को अचानक सीबीआई की रेड पड़ी। इस रेड के बाद कार्यालय में सनसनी फैल गई। सीबीआई की टीम ने पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी प्रभु मुंडा को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गए। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के अधिकार
पोस्ट ऑफिस का फाइल फोटो


रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ प्रधान डाकघर में गुरुवार को अचानक सीबीआई की रेड पड़ी। इस रेड के बाद कार्यालय में सनसनी फैल गई। सीबीआई की टीम ने पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी प्रभु मुंडा को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गए। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को उन्होंने बताया कि एक बड़े मामले में प्रभु मुंडा से पूछताछ की जानी है। हालांकि वह मामला क्या है, सीबीआई के टीम ने इसका खुलासा नहीं किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश