Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 08 जनवरी (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्रीनगर स्थित अपने जिला कार्यालय में स्वदेशी मेला के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसका उद्देश्य स्थानीय के लिए आवाज अभियान के तहत स्वदेशी उद्यम और जमीनी स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण में लगे लोगों को प्रोत्साहित करना था। भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल, भाजपा राज्य महासचिव अनवर खान, राज्य सचिव आरिफ राजा, सभी प्रकोष्ठों के सह-प्रभारी बिलाल पर्रे, भाजपा श्रीनगर के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शेख सलमान और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने हाल ही में श्रीनगर में आयोजित स्वदेशी मेला कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
स्वदेशी मेला के प्रतिभागियों को स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्वदेशी कौशल को संरक्षित करने में उनके योगदान को मान्यता देते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित और पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाने के लिए सम्मानित किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने इस बात पर जोर दिया कि वोकल फॉर लोकल अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन का एक प्रमुख स्तंभ है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों और लघु व्यवसायों को सशक्त बनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता