Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बक्सर, 08 जनवरी (हि.स.)। राजपुर प्रखंड में महिला विकास निगम के तत्वावधान में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को राजपुर महादलित बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या नौ पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 12 बच्चों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने संबोधन में कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सबसे अधिक प्रभावित वृद्ध, महिलाएं और बच्चे होते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें, अलाव का सहारा लें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। बीडीओ ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को ठंड से संबंधित कोई परेशानी हो तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें। कार्यक्रम में सीडीपीओ श्वेता सिंह, पर्यवेक्षिका रिंकू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी, लीला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा