बेतिया में  महिला की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के बीच पुलिस ने रुकवाई प्रक्रिया
बेतिया, 07 जनवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला उस समय उजागर हुआ, जब महिला के दाह संस्कार की सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंची और प्रक्रिया
बेतिया में  महिला की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के बीच पुलिस ने रुकवाई प्रक्रिया


बेतिया, 07 जनवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला उस समय उजागर हुआ, जब महिला के दाह संस्कार की सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंची और प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया। तब तक शव लगभग 90 प्रतिशत जल चुका था। पुलिस ने शेष अवशेषों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम से जांच कराई और पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू की।

मृतका की पहचान वार्ड संख्या-1 निवासी हरिलाल साह की पत्नी गीता देवी (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ससुराल पक्ष द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मृतका के मायके बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा गांव में इसकी सूचना पहुंची। मृतका के पिता गणेश साह और भाई अशोक साह ने लौरिया थाना को फोन कर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से जल्दबाजी में दाह संस्कार किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मठिया गांव के बगही सरेह स्थित श्मशान घाट पहुंची, जहां शव अधिकांश रूप से जल चुका था। मौके पर फोरेंसिक टीम ने उपलब्ध अवशेषों की जांच की। मृतका की शादी वर्ष 2007 में हुई थी और उसे तीन बेटियां तथा दो बेटे हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 17 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दहेज से जुड़ा मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सूत्रों के अनुसार मृतका के पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने की चर्चा है, जिसके चलते गीता देवी पूर्व में मायके में रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि आश्वासन के बाद ससुराल लौटने पर उसे प्रताड़ित किया गया और अंततः उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक