उप्र विधान परिषद समिति की बैठक में गूंजा शुद्ध पानी का मुद्दा
उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास और नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच हेतु गठित समिति ने की समीक्षा बैठक सम्पंन
मुरादाबाद के सर्किट हाऊस में सम्पंन हाेती उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास और नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच हेतु गठित समिति ने की समीक्षा बैठक


समिति ने नगर निगम के स्वच्छता और टैक्स वसूली सहित विभिन्न कार्यों को सराहा

मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत और नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने हेतु गठित समिति द्वारा समिति के सभापति कुंवर महराज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मुरादाबाद के सर्किट हाऊस में बैठक सम्पंन हुई। जिसमें नगर निगम मुरादाबाद, जिला पंचायत मुरादाबाद, विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के कार्यों के बारे में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में शुद्ध पानी का मुद्दा उठा। जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पानी की शुद्धता की नियमित तौर पर जांच कराई जा रही है। बैठक में समिति के सदस्य विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पवन सिंह चौहान और डा जयपाल सिंह व्यस्त उपस्थित रहे।

नगर निगम मुरादाबाद द्वारा नगर क्षेत्र में आमजन की सुविधा के दृष्टिगत कराए गए महत्वपूर्ण कार्य एवं अभिनव प्रयासों के बारे में समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंक मिलने पर समिति ने नगर निगम की सराहना भी की। समिति के सदस्यों द्वारा नगर निगम के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली में बेहतरीन प्रगति करके नगर निगम की आय में वृद्धि करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को भी सराहा गया। नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के संबंध में निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में समिति ने नगर आयुक्त से जानकारी ली।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लगातार टीमें सक्रिय हैं, पानी की शुद्धता की नियमित तौर पर जांच कराई जा रही है। पुरानी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कोई दिक्कत सामने न आए, इसके लिए नई पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ओवरहेड टैंक की वर्ष में दो बार सफाई कराने का प्रावधान है, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

सभापति कुंवर महाराज सिंह द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से उनके पास कुल खाली जमीनों के बारे में जानकारी ली साथ ही जिला पंचायत द्वारा बनवाए जाने वाले मार्गाे के मेंटेनेंस की स्थिति के बारे में भी पूंछा तथा निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित मेंटेनेंस अवधि के अंतर्गत यदि मार्ग क्षतिग्रस्त होते हैं तो कार्यदाई संस्था से सख्ती से मेंटेनेंस कार्य कराया जाए।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान समिति के सदस्य अशोक कटारिया ने प्राधिकरण द्वारा बनवाए जाने वाले पार्कों के बारे में जानकारी ली जिस पर सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बताया कि हर्बल पार्क और अंबेडकर पार्क जैसे महत्वपूर्ण पार्कों का निर्माण प्राधिकरण द्वारा कराया गया है साथ ही गोविंदपुरम योजना में साइंस पार्क की भी योजना है।

इस दौरान समिति के सभापति और सदस्यों द्वारा नगर निगम मुरादाबाद के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल