75 फीसदी राजस्थान कोहरे की आगोश में, जयपुर सहित तीन शहरों में छाया अतिघना कोहरा
चार शहरों का रात का पारा 10 तो दिन का पारा 15 डिग्री से नीचे
माैसम


जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। बुधवार को प्रदेश का 75 फीसदी हिस्सा कोहरे की आगोश में लिपटा नजर आया। जयपुर, पिलानी और फलौदी में अतिघना कोहरा रहा। इसके चलते इन शहरों की विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर से कम दर्ज की गई। प्रदेश के चार शहरों का रात का पारा 10 और दिन का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश में माउंट आबू की रात और श्रीगंगानगर का दिन सबसे सर्द रहा। आगामी 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना या अतिघना कोहरा व शीतदिन दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अतिशीतदिन आगामी 48 घंटे दर्ज होने की संभावना है। सर्दी के चलते राजस्थान के 24 जिलों में स्कूलों में 10 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। जोधपुर और जैसलमेर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 3.9, सीकर का 4.5, सिरोही का 4.7 और लूणकरणसर का 4.9 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं श्रीगंगानगर का अधिकतम तापमान 10.4, अंता बांरा का 14.3, लूणकरणसर का 14.4 औश्र कोटा का 14.9 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के शहरों के दिन के तापमान में एक से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 6 डिग्री की गिरावट श्रीगंगानगर के अधिकतम तापमान में दर्ज की गई। 23.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10.6 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही। इससे पहले बुधवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित तमाम जिलों में घना कोहरा रहा। जयपुर में विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर भी पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर धुंध का असर बना हुआ है। राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम, कहीं-कहीं घनी धुंध छाई हुई है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है। कोहरा फसलों के लिए अमृत समान है। बुधवार को राज्य के जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में घना से अतिघना कोहरा व अतिशीतदिन दर्ज किया गया है। मंगलवार को सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी, झुंझुनू में 11.8 डिग्री (सामान्य से 8.1 डिग्री कम) दर्ज। अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 12 से 25 डिग्री के मध्य दर्ज किए गए है। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी 2-3 दिन राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना/अतिघना कोहरा व शीतदिन दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अतिशीतदिन आगामी 48 घंटे दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने व राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर की संभावना है।

एक दर्जन शहरों में छाया रहा घना कोहरा, दक्षिण राजस्थान में कोहरा कम

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, पिलानी और फलौदी में अतिघना कोहरा छाया रहा। वहीं प्रदेश के एक दर्जन शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया। इन शहरों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज किया गया। कोटा, डबोक, अजमेर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंंझुनूं सहित अन्य शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया। दक्षिण राजस्थान में कोहरे का असर बहुत कम देखा गया। बाकी पूरा राजस्थान कोहरे में लिपटा रहा।

जयपुर का पारा गिरा

सर्द हवाएं चलने से जयपुर के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 0.9 और रात के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 17.6 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में अतिघना कोहरा दर्ज किया गया। इसके चलते कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 10 से तक दर्ज की गई। आगामी कुछ दिन सर्दी और कोहरे का असर जयपुर में बना रहने की संभावना है। जयपुर में दोपहर 2 बजे तक कोहरा छाया रहा, इसे बाद धूप खिली। शाम के पांच बजते ही फिर से हल्का कोहरा नजर आने लगा और 9 बजे बाद घना कोहरा छा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश