Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उन्नाव, 07 जनवरी (हि.स.)। अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की 120वीं जयंती के अवसर पर बदरका में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर तमाम जन प्रतिनिधि,समाज सेवी एवं साहित्यकारों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधान सभा सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि चन्द्र शेखर आजाद की जन्म भूमि देवताओं की भूमि है, जहां हम लोगों ने जन्म लिया वहां जल,एवं चेतन की पूजा करते है जिस स्थान में देवता बसते हैं वहीं आजाद जैसे लोग जन्म लेते है । आजादी के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया। इनमें आजाद, भगत सिंह समेत पूरी टोली का नाम प्रमुखता से लिया जाता था। लूट का धन देश की आजादी में खर्च होता था यही राष्ट्र भक्ति थी अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने के लिए सरकारी धन को लूटते थे जो जुनून में पागल हो जाता है वही देश के लिए लड़ता है । आजाद की भूमि से संकल्प लेकर जाएं कि हमारा भाव हमारा समर्पण इस देश की माटी के प्रति होना चाहिए। पांच वर्षों में यहां बड़ा परिवर्तन हुआ है।सब लोग मिलकर चलेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य अशोक बाजपेई ने कहा कि आजाद ने खुद तो बलिदान दिया ही अपितु पूरे देश में बलिदानियों की फौज, खड़ी कर दी। देश का दुर्भाग्य इनके इतिहास पर पर्दा डाला गया और आक्रांताओं को महिमा मंडित किया गया। उनमें आजादी का एक जज्बा था जिसके लिए खुद के जीवन का कोई मूल्य नहीं था।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मात्र पच्चीस वर्ष की आयु में भारतमाता के चरणों में प्राण न्यौछावर करने वाले अजेय सेनानी ने अखंड भारत का जो दर्शन दिया उसे हमारे प्रधानमंत्री धरातल पर साकार करने का काम कर रहे ।
विधायक व ट्रस्ट के स्वागत मंत्री आशुतोष शुक्ल ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम धन्य है जो ऐसे वीर सपूत की धरती की सेवा करने का अवसर मिला, ।
इस अवसर पर गणेश नारायण शुक्ल, डाक्टर रामनरेश, कमलेश शुक्ल, आल्हा गायक राम लखन तिवारी, सरला त्रिपाठी , पीके मिश्र , संदीप गुप्ता, डाक्टर चंद्रकांता जोशी को विधान सभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित