फतेहाबाद : ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत होने का समाचार है। मृतक की पहचान गुप्ता कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो मूनक रोड पर आटा चक्की चलाने का
नागरिक अस्पताल टोहाना


फतेहाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत होने का समाचार है। मृतक की पहचान गुप्ता कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो मूनक रोड पर आटा चक्की चलाने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता कालोनी निवासी राजकुमार शर्मा आज सुबह दुकान पर जाने के लिए साइकिल पर घर से निकले थे। दुकान पर जाने से पहले शेव करवाने के लिए वह नाई की दुकान की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक राजकुमार शर्मा के तीन बेटे हैं और तीनों विवाहित हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस सडक़ हादसे में साइकिल सवार राजकुमार शर्मा की मौत हो गई है। शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उनके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा