Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 07 जनवरी (हि.स.)। किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के बड़गांव चौराहे पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। पाटन क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी एक बस यू-टर्न ले रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 25 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मदद से राजकीय जिला अस्पताल और मार्बल सिटी अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोलर प्लांट में नाइट शिफ्ट खत्म होने के बाद कर्मचारी सवेरे बस से अपने घर लौट रहे थे। बड़गांव चौराहे पर बस जैसे ही यू-टर्न ले रही थी, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बांदर सिंदरी थाना पुलिस और किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को एंबुलेंसों की सहायता से किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल और राजकीय वाईएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है। किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू करा दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित