Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद,07 जनवरी (हि.स.)। मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान एस आई आर के अंतर्गत सूचियों को प्रशासन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित करने के बाद बुधवार को भाजपा कार्यालय पर मंडल के पदाधिकारी को इन सूचियों का वितरण शुरू कर दिया गया । भाजपा एस आई आर जिला प्रभारी डा.जय गंगवार , भाजपा चुनाव प्रबंधन संयोजक मुकेश गुप्ता ने कार्यालय पर मंडल के पदाधिकारी को उनके विधानसभा से संबंधित मंडल से संबंधित वोटर लिस्ट प्रदान की । उन्होंने सूचियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाने की अपील की।
डॉ जय गंगवार ने कहा कि प्रशासन ने काफी मेहनत करके वोटर लिस्ट को तैयार कराया है । बूथ स्तर पर इनका सत्यापन पदाधिकारी कराएंगे। जो कमियां होगी उनसे पार्टी के नेताओं को अथवा सीधे चुनाव कार्यालय पर अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 18 मंडलों के पदाधिकारी को धीरे-धीरे सूचियां वितरित की जाएगी।
भाजपा चुनाव प्रबंधन संयोजक मुकेश गुप्ता ने बताया कि गत दिवस बैठक के दौरान सूचियां प्राप्त हुई थी । उनका वितरण शुरू कर दिया गया है और जब तक सभी जगह लिस्ट नहीं पहुंच जाती तब तक वितरण होता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं के अलग-अलग बंडल बनाए गए हैं। उनमें से संबंधित मंडलों के पदाधिकारी को उनकी सूचियां भेजी जा रही हैं । यह सूचियां मंडल अध्यक्ष अपने बूथ अध्यक्षों को देकर उनका सत्यापन करने के लिए घर-घर जाने का काम करेंगे। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar