पुरानी रंजिश में गेहूं की फसल को जहरीली दवा डाल कर किया नष्ट, डीएम से पीड़ित मिले
-जिलाधिकारी ने जांच कर न्याय का भरोसा दिया फर्रुखाबाद , 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंंजिश में लाेगाें ने 35 बीघा खेत में लहलहा रही गेहूं की फसल को खरपतवार की दवा डालकर नष्ट कर दिया। पीड़ि
शिकायत करने आये पीड़ित


-जिलाधिकारी ने जांच कर न्याय का भरोसा दिया

फर्रुखाबाद , 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंंजिश में लाेगाें ने 35 बीघा खेत में लहलहा रही गेहूं की फसल को खरपतवार की दवा डालकर नष्ट कर दिया। पीड़ित परिवारा ने बुधवार को जिला मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से शिकायत दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के गांव सीता कपूरपुर के रहने वाले शैलेंद्र सिंह, गुड्डी देवी, मुन्नी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय आकर बताया कि उनके 35 बीघा खेत पर गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। जिसे रंजिश के कारण गांव के ही कुछ लोगों ने जहरीली दवा डालकर नष्ट कर दिया है । ऐसे में अब परिवार के पास जीविका का कोई चारा नहीं बचा है । उन्होंने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में दवा डालने वाले लोगों को नाम भी दर्ज किए हैं । जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी । गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar