Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 07 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को विकासखंड डकोर के ग्राम नुनसाईं स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। सर्दी से बचाने के लिए उन्होंने गौवंशों को काऊ कोट पहनाए और गुड़ खिलाकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में चारा, पेयजल, साफ-सफाई एवं सर्दी से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंशों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और गौशालाओं में मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
गौशाला प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि नियमित निरीक्षण कर गौवंशों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाए। शीतलहर के दृष्टिगत आवश्यक सभी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं, ताकि गौवंश सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, ग्राम प्रधान, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा