पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, बाल विवाह मुक्त भारत की दिलाई शपथ
मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात की अध्यक्षता में बुधवार को महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में निरीक्षण, जनसुनवाई और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन से हुई। इस
बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाती राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात व अन्य।


मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात की अध्यक्षता में बुधवार को महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में निरीक्षण, जनसुनवाई और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन से हुई। इसके बाद प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी रामविलास यादव व जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने उनका स्वागत किया।

नीलम प्रभात ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल का निरीक्षण कर मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर जन्मी बच्चियों का कन्या सुमंगला योजना में पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इसके उपरांत जिला पंचायत सभागार में महिला जनसुनवाई आयोजित हुई, जहां घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक-शारीरिक शोषण व भूमि विवाद से जुड़े कुल 12 प्रकरण सामने आए। इनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष पर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई और बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया गया। महिला एवं बालिका कल्याण योजनाओं के पंपलेट वितरित कर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया।

नीलम प्रभात ने स्पष्ट किया कि पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं व आमजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा