Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 07 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के नए अभियान ‘दैट्स यू’ का शुभारम्भ किया। यह अभियान राज्य की पर्यटन नीति में एक नए बदलाव का संकेत माना जा रहा है। इसके तहत अब पर्यटन को केवल पारम्परिक दर्शनीय स्थलों तक सीमित रखने के बजाय ‘स्लो टूरिज्म’ की अवधारणा को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान खास तौर पर उन पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार किया गया है, जो हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। राज्य के प्रवेश द्वारों, हवाई अड्डों और हेरिटेज रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि वे केवल घूमने ही नहीं, बल्कि हिमालयी प्रकृति और स्थानीय जीवन से जुड़ने के लिए हिमाचल आए हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से पर्यटकों और प्रकृति के बीच एक गहरा और व्यक्तिगत संबंध स्थापित होगा।
सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि स्लो टूरिज्म की ओर बढ़ाया गया यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पर्यटकों को कम प्रसिद्ध गांवों में अधिक समय बिताने और स्थानीय संस्कृति, खान-पान तथा जीवनशैली को करीब से जानने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर दबाव भी कम होगा और ग्रामीण क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता सामने आएगी।
पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने बताया कि ‘दैट्स यू’ अभियान को राज्य के प्रमुख आगमन स्थलों पर चलाया जाएगा। इसमें चंडीगढ़-शिमला प्रवेश मार्ग, गग्गल और भुंतर हवाई अड्डे तथा ऐतिहासिक कालका-शिमला टॉय ट्रेन मार्ग शामिल हैं। इन स्थानों पर आने वाले पर्यटकों को अभियान से जुड़ा संदेश दिया जाएगा ताकि वे हिमाचल के अनुभव को एक नई दृष्टि से महसूस कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा