ग्राम स्वराज के सपने को आगे बढ़ा रही मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर
बिलासपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार काे कहा कि मोदी सरकार महात्‍मा गांधी के ग्राम स्वराज और गरीब कल्याण के विचारों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा क
बिलासपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते सांसद अनुराग ठाकुर।


बिलासपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार काे कहा कि मोदी सरकार महात्‍मा गांधी के ग्राम स्वराज और गरीब कल्याण के विचारों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), जिसे ‘जी-राम-जी’ कहा जा रहा है, ग्रामीण रोजगार की गारंटी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को भी गति मिलेगी।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक बार फिर जनता को भ्रमित कर विकास प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल “गांधी” नाम की राजनीति करनी आती है, जबकि गांधी जी के सिद्धांतों, ग्राम स्वराज और गरीब कल्याण से उसका कोई वास्तविक जुड़ाव नहीं रहा। रोजगार गारंटी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समय-समय पर योजनाओं के नाम बदले, लेकिन 2009 के चुनाव से पहले तक गांधी जी का नाम जोड़ने की जरूरत नहीं समझी। यह उनका दिखावटी “बापू प्रेम” है।

उन्होंने बताया कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तकनीक के माध्यम से योजनाओं में पारदर्शिता लाई गई। अब सैटेलाइट निगरानी, जियो-टैगिंग, डिजिटल हाजिरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। भुगतान प्रक्रिया तेज हुई है और अब 7–10 दिनों में मजदूरी सीधे खातों में पहुंच रही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मिलता था, जिसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। खेती के पीक सीजन में 60 दिन का अनिवार्य ब्रेक रखा गया है, जिससे किसान असमंजस में न रहें। पात्र लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में मनरेगा फंड के दुरुपयोग का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए गरीबी राजनीति का आधार है, जबकि भाजपा के लिए गरीब कल्याण सेवा का संकल्प। उन्होंने कहा कि ‘जी-राम-जी’ योजना हिमाचल प्रदेश के लिए भी बड़ी राहत है, क्योंकि इसमें राज्य का योगदान मात्र 10 प्रतिशत होगा। अंत में उन्होंने दोहराया कि भाजपा सरकार गांधी जी के ग्राम स्वराज और गरीब उत्थान के सपने को साकार करने के लिए निरंतर काम कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला