कपड़ा व्यवसायी के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
-चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस गश्ती की टीम ने पकड़ा -चोर के निशानदेही पर पुलिस कर रही है छापेमारी पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (हि.स.)। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही बाजार पर एक कपड़ा व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर लाखो रुपए के समान की चोरी हुई है। देर
चोरी की घटना बिखरा पड़ा सामान


-चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस गश्ती की टीम ने पकड़ा

-चोर के निशानदेही पर पुलिस कर रही है छापेमारी

पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (हि.स.)। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही बाजार पर एक कपड़ा व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर लाखो रुपए के समान की चोरी हुई है। देर रात्रि चोरो ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने पकड़ा है। पीड़ित व्यवसायी ईश्वरी प्रसाद है। पकड़ा गया चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदपुर का सूरज कुमार है। उसके निशानदेही पर चोरी की बाईक सहित अन्य चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस अभी उससे और पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके अन्य साथियों के नाम पता लगा रही है।

पीड़ित ने बताया कि घर मे वे और उनके पत्नी सोये थे। सुबह में जब पत्नी की नींद खुली तो देखी की समान रखा हुआ कमरे का ताला टूटा हुआ है। खोलकर देखी तो पेटी में रखा सामान छितर बितर पड़ा था। पेटी में रखा हुआ नगदी एवं जेवरात की चोरी कर ली गई थी। जेवरात की कीमत करीब ढ़ाई लाख होगी। वही इन्वर्टर, बैट्री, सोलर आदि भी चोर अपने साथ ले गए। शोर मचाने पर अगल बगल के लोग जुटे तो चोरो की खोज शुरु हुई। पुलिस को भी सूचना दी गई। गस्ती दल ने एक युवक को पकड़ा। उसके पास से चोरी की सामान भी बरामद हुआ। पुलिस को देखकर भागने के दौरान शंका होने पर पकड़ा।

थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना और रघुनाथपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापेमारी की है। इसी दौरान एक बाइक और चोरी की अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पकड़े गए चोर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार