जयपुर में 24 जनवरी को होगा मिस डेजर्ट राजस्थान का भव्य ऑडिशन
जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस डेजर्ट राजस्थान के ऑडिशन आगामी 24 जनवरी को जयपुर स्थित होटल ग्रैंड सफारी में भव्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आई प्रतिभाशाली मॉडल
जयपुर में 24 जनवरी को होगा मिस डेजर्ट राजस्थान का भव्य ऑडिशन


जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस डेजर्ट राजस्थान के ऑडिशन आगामी 24 जनवरी को जयपुर स्थित होटल ग्रैंड सफारी में भव्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आई प्रतिभाशाली मॉडल्स हिस्सा लेंगी और अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

मिस डेजर्ट राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के आयोजक अरुण कुमार सिंह और नरेंद्र कुमार गंगवाल ने बताया कि यह मंच उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां से उन्हें फैशन जगत में आगे बढ़ने का मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पेजेंट केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें राजस्थानी संस्कृति, परंपराओं और विरासत की भव्य झलक भी देखने को मिलेगी। इस प्रतियोगिता का निर्णायक दायित्व अमित कुमार खंडेलवाल निभाएंगे, जिनके अनुभव और निष्पक्ष जजमेंट से प्रतिभागियों को सही दिशा मिलेगी। कार्यक्रम के संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन की खास बात यह है कि यहां से चयनित मॉडल्स को फैशन इंडस्ट्री में काम करने के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को आगामी म्यूजिक एल्बम गानों में अभिनय करने का भी मौका प्रदान किया जाएगा। शो की मेंटोर के रूप में जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री कोनिका आर्या अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके अनुभव से प्रतिभागियों को विशेष मार्गदर्शन और आत्मविश्वास मिलेगा। वहीं, पूरे कार्यक्रम की कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी पलक बंसल और वैदेही भार्गव संभालेंगी, जो आयोजन को सुचारू, व्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश