11वीं जम्मू-कश्मीर यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ
जम्मू 07 जनवरी (हि.स.)। शास्त्री नगर खेल मैदान में बुधवार को 3 दिवसीय 11वीं जम्मू-कश्मीर यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की इस चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंस
11वीं जम्मू-कश्मीर यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ


जम्मू 07 जनवरी (हि.स.)। शास्त्री नगर खेल मैदान में बुधवार को 3 दिवसीय 11वीं जम्मू-कश्मीर यूटी हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की इस चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है। प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसपी साउथ डॉ. अजय शर्मा रहे, जबकि मोहित शर्मा (जेकेएएस), फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर, सूचना विभाग जम्मू, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से खेल कौशल निखारने और उच्च शारीरिक फिटनेस बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप पूरे केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी।

चैंपियनशिप में यूटी के विभिन्न जिलों से करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पहले जेकेएचए के अध्यक्ष अश्वनी कुमार रैना ने अतिथियों, खिलाड़ियों, अधिकारियों, दर्शकों और मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया। पुरुष वर्ग का उद्घाटन मुकाबला जिला पूंछ और जिला उधमपुर के बीच खेला गया, जिसमें उधमपुर ने 23-20 गोल से जीत दर्ज की। वहीं महिला वर्ग का दूसरा मुकाबला जिला बारामुला और जिला कुपवाड़ा के बीच हुआ, जिसमें बारामुला ने कुपवाड़ा को 8-2 गोल से पराजित किया।

इस अवसर पर जेकेएचए के महासचिव राजेश चंदन, उपाध्यक्ष राजेश कपूर, कोषाध्यक्ष संजीव जम्वाल, कार्यकारी सदस्य सुरेश खजूरिया, सज्जाद अहमद और शिव अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा