Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उदयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। कभी दादी–नानी की गोद में सुनी गई कहानियों की यादें अब एक भव्य मंच पर जीवंत होने जा रही हैं। उदयपुर में 9 जनवरी से किस्सागोई का तीन दिवसीय उत्सव उदयपुर टेल्स स्टोरी टेलिंग महोत्सव अपने सातवें संस्करण के साथ दस्तक देगा।
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर शब्दों, भावनाओं और कल्पनाओं के संगम का साक्षी बनने जा रही है। मां माय एंकर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित उदयपुर टेल्स स्टोरी टेलिंग महोत्सव का सातवां संस्करण 9 से 11 जनवरी तक शिल्पग्राम रोड स्थित पार्क एक्जोटिका रिसोर्ट में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से आए ख्यातनाम स्टोरी टेलर्स रोचक, रोमांचक, प्रेरक और अनकही कहानियों से श्रोताओं को एक नई दुनिया की सैर कराएंगे।
फाउंडेशन की संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि कहानियां अब केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहीं, बल्कि वे लोगों के सोचने का नजरिया बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले कहानियां परिवार के बुजुर्गों से सुनी जाती थीं, लेकिन आज स्टोरी टेलर्स की नई पीढ़ी समाज को प्रेरित कर रही है और मानवीय संवेदनाओं को फिर से जीवित कर रही है।
सह संस्थापक सलिल भंडारी ने बताया कि महोत्सव में प्रेरणादायक, हास्य, रोमांच और जीवन से जुड़े अनुभवों पर आधारित कहानियों की विविधता देखने को मिलेगी, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करेगी।
महोत्सव का शुभारंभ शहर के ख्यात रंगकर्मी विलास किरण जानवे की मेवाड़ी वीर गाथा से होगा। इसके बाद विभिन्न सत्रों में आरिफ जकारिया, दिव्या दत्ता, गौरी नीलकांतन, राजेश शिंदे, शोना मल्होत्रा, दिव्य निधि शर्मा, कर्नल आर. के. शर्मा और दानिश हुसैन जैसे नामचीन किस्सागो अपनी वाक कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह उत्सव न केवल कहानियों का, बल्कि भावनाओं और अनुभवों का भी उत्सव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता