टीएलएम मेला में शिक्षकों ने किया शैक्षणिक नवाचार का प्रदर्शन
बक्सर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के राजपुर प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन बुधवार को हुआ। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानूप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप
प्रशस्ति पत्र के साथ शिक्षक


बक्सर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के राजपुर प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन बुधवार को हुआ। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानूप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 11 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू सहित अन्य विषयों से संबंधित टीएलएम का आकर्षक प्रदर्शन किया।

शिक्षकों ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में संख्या ज्ञान, भाषा कौशल और विषय की समझ बेहतर ढंग से विकसित की जा सकती है। पर्यावरण विषय के अंतर्गत जल चक्र, जल संरक्षण, ट्रैफिक नियमों जैसी गतिविधियों को सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में ऐसे मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक इन गतिविधियों को विद्यालयों में लागू कर बच्चों को बेहतर नागरिक बना सकते हैं।

बीईओ ज्ञानूप्रताप सिंह ने कहा कि टीएलएम मेला शिक्षकों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर देता है, जिससे बच्चे रटने के बजाय समझकर सीखते हैं। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा